29 C
Bhopal
May 10, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जबलपुर,पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने थाना गोरखपुर प्रांगण में किया ‘‘नेकी की दीवार’’ का शुभारंभ कर किया वृक्षारोपण एवं एसपी सहित अधिकारियों/कर्मचारियों ने किया रक्त दान

पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह ने थाना गोरखपुर प्रांगण में किया ‘‘नेकी की दीवार’’ का शुभारंभ कर किया वृक्षारोपण,एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह एवं अधिकारियों/कर्मचारियों ने किया रक्त दान

आज दिनॉक 28-1-24 को दोपहर 2 बजे बजे थाना गोरखपुर प्रांगण में ‘‘नेकी की दीवार’’ का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा, प्रशिक्षु (भा.पु.से.) श्री आदर्शकांत शुक्ला, प्रशिक्षु (भा.पु.से.) श्री आदित्य पटले, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच. आर. पाण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री विवेक कुमार गौतम, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री उदयभान बागरी, थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एम.डी. नागोतिया , थाना प्रभारी कोतवाली श्री राजेश बंजारा, थाना प्रभारी संजीवनीनगर श्री रमेश कुमार नर्रे, थाना प्रभारी माढेाताल श्री विपिन ताम्रकार एवं थाना गोरखपुर के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

शुभारंभ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने कहा कि ‘‘ नेकी की दीवार ’’ पूरी तरह से स्वेैच्छिक है, लोग चुन सकते है कि वे छोटा या बडा क्या दान करना चाहते हैै। जिसके पास ज्यादा है वो गरीब लोगो के लाभ के लिये दान कर सकते है, जिसे जरूरत है वह ले सकते है।

आपने कहा कि यह ‘‘नेकी की दीवार‘‘ बेसहारों, जरूरतमंदों के लिए मददगार साबित होगी लोग गरीबों की मदद करने के भाव से अपने घरों के कपड़े नेकी की दीवार में ले जाकर टांग दें, जरूरतमंद अपनी जरूरत के हिसाब से यहां से कपड़े एवं अन्य सामाग्री छांटकर ले जायेगे जिससे जरूरतमंदों को राहत पहुंचेगी। विशेषकर ठंड को देखते हुए गर्म कपड़े, शॉल, कंबल, जैकेट बच्चों के कपडे़, जूते, चप्पल इत्यादि सामग्रियाँ प्राप्त कर जरूरतमंद व्यक्ति को बहुत खुशी प्राप्त होगी। इस ‘‘नेकी की दीवार‘‘ पर पृथक-पृथक सामग्रियों को रखने के लिए व्यवस्था की गई है।

थाना गोरखपुर प्रांगण में पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.), द्वारा फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया गया ।

आपने कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाये रखने के लिये पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। आपने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि वृक्षारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दंे।

इसके साथ ही थाना गोरखपुर प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.), के साथ साथ अधिकारियों/कर्मचारियों ने रक्त दान किया, ।

थाना गोरखपुर परिसर स्थित हनुमान मंदिर में सुंदरकाण्ड पाठ का पण्डित प्रियंशु दुबे एवं विजेश दुबे, अर्चना शुक्ला द्वारा मधुर गायन भी किया गया।

Aditi News

Related posts