38.2 C
Bhopal
May 10, 2024
ADITI NEWS
धर्म

नगर के जय गुरुदेव आश्रम में संत उमाकांत जी महाराज को सुनने पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालु

  • नगर के जय गुरुदेव आश्रम में संत श्री उमाकांत जी महाराज को सुनने पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालु–हुआ सत्संग नाम दान एवं भंडारा
  •  KamarRana
  • देवरी—-नगर के जय गुरुदेव आश्रम के परिसर में उज्जैन से पधारे परम संत उमाकांत जी महाराज ने कहा कि दुनिया में अवतारी शक्तियां पीर पैगंबर ,महात्मा ,चक्रवर्ती सम्राट या साधारण मानव जो भी आया, उसे भौतिक शरीर को त्यागना पड़ा ।परंतु जब गुरु अपने शिष्यों को नाम देते हैं तो, उनकी डोर अपने हाथों में ले लेते हैं। गुरु सदैव शिष्य के सन्ग रहते हुए उसको इस लोक से लेकर परलोक तक संभाला करते हैं। इसलिए गुरु की महिमा गाई जाती है ।श्री उमाकांत जी महाराज ने श्रद्धालुओं को गुरु के बताए रास्ते पर चलने की प्रेरणा देते हुए कहा कि ,व्यावसनो से मुक्त रहो और काम, क्रोध, लोभ, मोह ,अहंकार को अपने से दूर रखो ,जीवों से प्रेम करो। यही बड़ी सेवा है
  • उन्होंने कहा कि नश्वर शरीर छूटने से पहले गुरु के बताए रास्ते पर अनुसरण करते रहें तो ,फिर कल्याण ही कल्याण है।
    एक दिवसीय सत्संग एवं नामदान का कार्यक्रम सुबह 11:00 से प्रारंभ होकर शाम 2:30 बजे तक चला।

    नगर के जय गुरुदेव आश्रम में सत्संग सुनने हजारों की तादाद में भीड़ उंमडी—-

  • नगर देवरी के जय गुरुदेव आश्रम में परम संत उमाकांत जी महाराज को सुनने के लिए जिला रायसेन ,जिला नरसिंहपुर, जिला विदिशा और जिला सागर के लोग एकत्रित हुए। भीड़ देखकर आयोजक जनों के चेहरों पर खुशी का नजारा देखने को मिला ।
    इस सफल आयोजन पर उज्जैन से आए हुए लोगों ने नगर के श्रद्धालुओं व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
    उमाकांत जी महाराज के सत्संग और नाम दान के बाद नगर की गुरुदेव समिति के सदस्यों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था, सभी श्रद्धालुओं ने भोजन किया।
    आयोजक समिति द्वारा विशाल टेंट की व्यवस्था की गई थी और सैकड़ो जय गुरुदेव के कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रैफिक जाम ना रहे इसके लिए जगह-जगह पर उनके वॉलिंटियर नजर आए।
    वहीं पुलिस प्रशासन भी मुस्तादी से खड़ा हुआ दिखाई दिया
    इस मौके पर जय गुरुदेव के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश पटेल, सत्संग के जिला अध्यक्ष सेवानिवृत्ति टीचर रमेश प्रसाद नोरिया, उपाध्यक्ष नारायण प्रसाद नामदेव, शिक्षक जी जेपी दुबे,परसोत्तम परोपकारी ,रणधीर सिंह रघुवंशी पार्षद अशोक मामा, पार्षद लखन कहार, मुकेश हडा, अशोक रघुवंशी,
    नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र रघुवंशी ,उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद चौरसिया, डॉ. केके सिलावट, थाना प्रभारी एलडी मिश्रा,
    बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर ओपी ठाकुर, एवं हजारों की तादाद में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Aditi News

Related posts