33.1 C
Bhopal
May 9, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

विद्यार्थियों की जुबान पर फिर छाया मोगली

विद्यार्थियों की जुबान पर फिर छाया मोगली

गाडरवारा बीते दिवस चीचली के जन शिक्षा केंद्र उत्कृष्ट विद्यालय में कनिष्ठ वर्ग की जन शिक्षा केंद्र स्तरीय मोगली बाल महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जन शिक्षा केंद्र के सभी प्राथमिक, माध्यमिक, एकीकृत शालाओं के कक्षा पांचवी से आठवीं में अध्यनरत एक छात्र एवं एक छात्रा ने अपनी सहभागिता दी। लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर छात्र वर्ग में प्रथम स्थान निखिल मेहरा उत्कृष्ट विद्यालय चीचली एवं द्वितीय स्थान राजदीप कौरव माध्यमिक शाला छेनाकछार बी ने प्राप्त किया। इसी प्रकार छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान कुसुम कौरव माध्यमिक शाला किरहकोटा एवं द्वितीय स्थान रितिका कौरव माध्यमिक शाला छैनाकछार बी ने प्राप्त किया। अब यह विजयी विद्यार्थी 8 सितंबर को विकासखंड स्तरीय कनिष्ठ वर्ग की मोगली महोत्सव परीक्षा में जनपद शिक्षा केंद्र चीचली में अपनी सहभागिता देंगे। इस प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में सत्यम ताम्रकार, सुनील सोनी, दीपक चौरसिया, दीपक मेहरा, मन्नालाल पटले एवं गिरीश ताम्रकार का सकारात्मक सहयोग रहा। परिणाम संकलन का कार्य सत्यम ताम्रकार एवं विनीत नामदेव द्वारा किया गया। यह प्रतियोगिता जनशिक्षाकेंद्र प्रभारी भारत ताम्रकार के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संपन्न हुई।

Aditi News

Related posts