28.1 C
Bhopal
May 10, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

4 से 8 वी की अर्धवार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ 

4 से 8 वी की अर्धवार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ

गाडरवारा। गत बुधवार से क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों मे कक्षा 4 से 8 वी तक की कक्षाओ की अर्धवार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार चौथी एवं पांचवी की अर्धवार्षिक परीक्षाएं सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक एवं 6 से 8 वी की परीक्षाएं दोपहर 2:00 से प्रारंभ होकर शाम 4:30 बजे तक की अवधि में निर्धारित समय सारिणी में आयोजित होती है । अर्धवार्षिक परीक्षा में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अंतर्गत ही प्रश्न ढाई घंटे के प्रश्नपत्र में दिए जा रहे है। परीक्षा के पहले दिन 4 से 8 वी कक्षाओ में हिंदी एवं दूसरे दिन बीते गुरुवार को गणित विषय के प्रश्नपत्र छात्र छात्राओं ने हल किए। परीक्षा का निरीक्षण भी निरीक्षणकर्ताओं द्वारा सतत रूप से किया जा रहा है। 28 दिसंबर को अर्धवार्षिक परीक्षा समाप्त होगी। विदित हो कि विभिन्न समीक्षा बैठकों में जिला परियोजना समन्वयक डॉ आर पी चतुर्वेदी द्वारा सभी बीआरसी एवम समस्त प्रधानपाठको को अर्धवार्षिक परीक्षाओ के पहले पाठ्यक्रम पूर्ण कराने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके थे ।

Aditi News

Related posts