29 C
Bhopal
May 10, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, उमंग कार्यक्रम के अंतर्गत चीचली ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण 

उमंग कार्यक्रम के अंतर्गत चीचली ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण

गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत सालीचौका में शासकीय कन्या उ मा विद्यालय एवं ग्राम खेरुआ व पनागर के शासकीय हाईस्कूलों में उमंग कार्यक्रम के अंतर्गत गतिविधियों का निरीक्षण राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान भोपाल से आये मोहन वर्मन द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होने कक्षा नवमी और दसवीं के छात्र-छात्राओं से उमंग गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की तथा उनके द्वारा छात्र छात्राओं को जीवन कौशल शिक्षा का महत्व, अंतर व्यक्तिक संबंध, वाक कौशल, निर्णय लेने की क्षमता , किशोर अवस्था में होने वाले मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक बदलावों पर जानकारी दी गई। उन्होंने विद्यालयों में उमंग कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के दस्तावेजों का निरीक्षण किया तथा विद्यालय के शिक्षको द्वारा उमंग कार्यक्रम हेतु सुझाव प्राप्त किए। खेरुआ में विद्यालय के उमंग प्रभारी शिक्षक विजय कुमार नामदेव ने विद्यालय में संचालित उमंग गतिविधियों की विस्तृत जानकारी निरीक्षणकर्ता मोहन वर्मन को प्रदान की। साथ ही विद्यालय में आयोजित की जाने वाली समस्त सत्रों की जानकारी भी साझा की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक शिवकुमार पटेल, सुबोध कुमार पटेल ,सुश्री संगीता पटेल शिवम कौरव और सुनील वर्मा सहित पनागर एवं कन्या सालीचौका से स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Aditi News

Related posts